आईएमटी संस्थान परिसर में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद(हरियाणा)
फरीदाबाद, 16 जून (अरुण शर्मा)। आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के क्रम में आईएमटी संस्थान परिसर में कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। नगर निगम के आयुक्त यशपाल यादव बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। राष्ट्रीय कवि दिनेश रघुवंशी, महेंद्र अजनबी तथा सर्वेश अस्थाना ने अपने कविता पाठ से श्रोताओं को भाव विभोर कर दिए। संस्थान के निदेशक डॉ. रवि हांडा ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का शाल तथा गुलदस्तों से स्वागत किये तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किए। डॉ0 रवि हांडा ने अपने संबोधन में राष्ट्र प्रेम के लिए भावनात्मक निवेश को परमावश्यक बताते हुए देश के सैनिकों से राष्ट्र प्रेम तथा देश के प्रति समर्पण सीखने की सलाह दिए। उन्होंने कहा कि देश की आजादी कुर्बानियों के चलते हमें प्राप्त हुई है, इस बात को भुलाया नहीं जा सकता। हमें जाति-पाति, धर्म सम्प्रदाय से ऊपर उठना होगा तभी हम विश्व गुरु बन सकते हैं।
इस अवसर पर डा. पुर्थी, डॉ. पासी, डा. नारायण सिंह, डा. पारुल खन्ना, डा. आर एन सिंह, डा. मीनू, डा. पूनम, डा. गीता सहित विभिन्न प्राध्यापकों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |