झूठी शिकायत करने व पुलिस को गुमराह करने पर युवक पर मुकदमा दर्ज !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद # 11 जून को ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स फर्म चलाने वाले नवीन कुमार ने सदर बल्लभगढ़ पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसके दो व्यापारिक सहयोगियों ने पिछले दिन दयालपुर के पास उसकी कार को रोका, उसका अपहरण किया और उससे 10 लाख रुपये लूट लिए। पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता के बयान घटनाओं के क्रम से असंगत पाए गए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी का नाम नवीन है जिसकी ग्रेटर नोएडा में एमपी ऑटो मोबाइल नाम से कंपनी है जो फरीदाबाद से निशा कास्टिंग के मालिक जयपाल से अपनी कंपनी का ऑटो पाट्र्स का सामान खरीदता है। क्राइम ब्रांच की टीम ने शिकायतकर्ता नवीन से गहनता से पूछताछ की जिसमे सामने आया कि नवीन द्वारा दी गई शिकायत झूठी है। नवीन ने बताया कि वह फरीदाबाद से जयपाल की कंपनी से कुछ सामान लेकर जा रहा था परंतु उसने बाद में पैसे देने की बात कही पर जयपाल ने उसकी बात नहीं मानी और सामान वापिस उतरवा लिया। इसी बात का बदला लेने के लिए नवीन ने जयपाल व उसके साथी के खिलाफ झूठी शिकायत दी थी। नवीन ने बताया कि उसके 10 लाख रुपए नोएडा में उसके मकान में सुरक्षित हैं। इसके पश्चात आरोपी की निशानदेही पर नोएडा के उसके मकान से 10 लाख रुपए बरामद किए गए। इस मामले में नवीन द्वारा लगाए गए इल्जाम झूठे पाए गए। पुलिस ने नवीन के खिलाफ झूठी शिकायत देखकर पुलिस को गुमराह करने तथा पुलिस तथा अदालत का समय बर्बाद करने के जुर्म में भारतीय दंड संहिता की धारा 182 के तहत नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस आयुक्त द्वारा झूठी शिकायत देकर किसी निर्दोष को सजा दिलाने वाले तथा पुलिस तथा अदालत का वक्त बर्बाद करने वालों के खिलाफ कानून के तहत सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रकार की झूठी शिकायतों को वजह से निर्दोष व्यक्ति को बहुत सारी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है और उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ते हैं। किसी निर्दोष व्यक्ति को इसकी वजह से हानि न पहुंचे तथा समय की बर्बादी न हो इसीलिए झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नवीनतम आंकड़ों के अनुसार बीते 4 महीनों में झूठी शिकायत देने वालों के खिलाफ 84 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं जिसमे फरवरी के 15, मार्च के 25, अप्रैल में 19 तथा मई में 25 मुकदमे शामिल है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई भी व्यक्ति अपने फायदे के लिए इस प्रकार की हरकत ना करें अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
व्यूरो चीफ- अरुण शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |