हरियाणा के ग्रेटर फ़रीदाबाद में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान भवन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद(हरियाणा)
हरियाणा के ग्रेटर फ़रीदाबाद में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का विज्ञान भवन बनाया जा रहा है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से अब इसके लिए टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये विज्ञान भवन उत्तर भारत का सबसे बड़ा विज्ञान भवन बनने वाला है। हालांकि 2019 में ही सीएम मनोहर लाल ने इस भवन का शिलान्यास कर दिया था। लेकिन इसके बाद भी इस भवन का काम शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन अब वापस से इस भवन के काम को रफ्तार मिल रही है। कहा जा रहा है कि इस भवन के बनने के बाद ग्रेटर फ़रीदाबाद के विकास को भी रफ्तार मिलेगी। वहीं इससे कई लोगों को रोजगार मिलने की बात भी सामने आ रही है। इस भवन को बनाने में करीब 378 करोड़ का खर्च आने का अनुमान लगाया जा रहा है। 8 एकड़ जमीन पर ही इस भवन का निर्माण होने वाला है।जानकारी के अनुसार इस भवन में एक बड़ा प्रदर्शनी हॉल बनाया जाएगा और साथ ही कई मल्टीपर्पज हॉल भी बनेंगे। इसमें तीन ऑडिटोरियम भी बनाए जाने वाले हैं जिसमें हजारों लोगों के बैठने की क्षमता होगी। वहीं इस भवन की नींव को भी काफी मजबूत बनाया जाएगा क्योंकि भविष्य में भवन के ऊपर 200 कमरों का फाइव स्टार होटल बनाने की योजना भी है। इस भवन को इको फ्रेंडली बनाया जाने वाला है। इसमें सोलर एनर्जी को इस्तेमाल करने का विकल्प रखा जाएगा। साथ ही भविष्य की जरूरत के हिसाब से पॉड टैक्सी खड़ी करने की व्यवस्था यहां पर होगी। इसके साथ ही यहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए स्टेशन बनाया जाएगा।
विज्ञान भवन का काम शुरू होने के बाद पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे। टेंडर लगा दिए गए हैं। खुलने के बाद वर्क अलाट हो जाएगा। इसके बाद इसका ठेका लेने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी निर्माण शुरू कर देगी।
व्यूरो चीफ-अरुण शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |