नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद
सामाजिक संस्था युवा सेवा संगठन फरीदाबाद के तत्वाधान व सर्वोदय अस्पताल के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पन्हैड़ा खुर्द के परिसर में नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष गोपाल शास्त्री ने की शास्त्री ने बताया कि आज इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविर एवं जागरूकता अभियान चलाने की विशेष आवश्यकता है। जांच होने से समय पर बिमारी का पता चल जाता है। जिससे कि सही समय पर उपचार हो सके। शास्त्री ने बताया कि संगठन इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर करता रहता है। एन.एस.एस. स्वयंसेवियों ने भी इस शिविर में बढ़़-चढक़र भाग लिया। अस्पताल से डॉक्टर प्रियंका ने बताया कि कैंसर जैसी बिमारी का यदि शुरुआत में पता चल जाए तो कैंसर का इलाज सम्भव है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वोदय अस्पताल से राकेश त्यागी डॉ प्रियंका व अन्य का विद्यालय के अध्यापक तथा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर नानक चंद शीशराम, डी.के. शर्मा, इंद्राज मास्टर, भागीरथ शास्त्री, विष्णु मलिक, रघु वत्स, बिशन स्वरूप, खेमचंद, कुलदीप, चंद्रपाल, प्रदीप, राजवीर शर्मा, जेपी शर्मा, रामरतन, जयपाल, गोविंद गांधी, संदीप शर्मा उपस्थित रहे।
व्यूरो चीफ – अरुण शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |