मूसेवाला जैसा होगा अंजाम,कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई को मिली धमकी !
😊 Please Share This News 😊
|
हरियाणा
कांग्रेस के हरियाणा के वरिष्ठ नेता एवं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई को जान से मारने की धमकी मिली है। उनके मोबाईल नम्बर पर मंगलवार को करीब दो बजे किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से वाट्सएप पर मैसेज भेज कर जान से मारने की धमकी दी गयी है। आरोपी ने बिश्नोई को कहा कि सुधर जा वरना जैसे सिद्धू मुसेवाला के साथ हुआ वही तेरे साथ होगा।
गौरतलब है कि पंजाबी गायक मूसेवाला की पंजाब में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। कुलदीप ने इस संबंध में आदमपुर थाने में शिकायत करके एफआईआर दर्ज करवा दी है।
जानकारी के अनुसार 15 फरवरी को भी कुलदीप बिश्नोई के वाट्सएप पर मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और पैसे ना देने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। उस दिन उनके वाट्सएप नंबर पर एक विदेशी नंबर से मैसेज भेजकर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी और इसके तीन घंटे बाद करीब साढ़े 10 बजे उनके निजी सचिव के नंबर पर उसी नंबर से वाट्सएप मैसेज आया था जिसमें लिखा था कि जो मैसेज कुलदीप को किया है उन्हें सूचित करे की मैसेज देखें। इस मामले में आदमपुर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। उस दौरान पुलिस ने विधायक के निवास स्थानों व उनकी सुरक्षा बढ़ा दी थी एवं आरोपी राजस्थान निवासी अशोक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
विधायक कुलदीप बिश्नोई के निजी सचिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आदमपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्दी ही पुलिस गिरफ्त में होगा।
फरीदाबाद से व्यूरो चीफ अरुण शर्मा की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |