लोगों से लाखों रुपये ठगी करने के आरोप में एनआइटी थाना पुलिस ने नाइजीरियाई नागरिक व एक महिला को किया गिरफ्तार !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद (हरियाणा)
लोगों से लाखों रुपये ठगी करने के आरोप में एनआइटी थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक विदेशी नागरिक भी शामिल है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नाइजीरिया निवासी पाॅलिनस ओ केके व दिल्ली के संतगढ़ तिलकनगर निवासी महिला दीपा के रूप् में हुई है। नाइजीरिया नागरिक महिला के पड़ोस में किराये पर रहता है।
एनआइटी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपितों ने फेसबुक पर इंग्लैंड के लंदन निवासी महिला के नाम से फर्जी अकाउंट बनाया हुआ है। इस अकाउंट के जरिये वे लोगों को फेसबुक फ्रेंड बनाकर उनसे चैटिग करते थे। पहले फेसबुक से बातचीत होती थी, इसके बाद वे टारगेट का मोबाइल नंबर लेकर वाट्सएप पर बात करना शुरू कर देते थे। जब इन्हें लगता था कि टारगेट फंस चुका है तो उससे कहते थे कि वह लंदन से भारत आ रही है। फिर एयरपोर्ट पर कस्टम में फंसने के नाम पर टारगेट से लाखों रुपये अपने पास ट्रांसफर करा लेते थे। इसी तरह शिकायतकर्ता बल्लभगढ़ के विजयनगर निवासी से करीब 85 हजार रुपये ऐंठ लिए थे। पीड़ित ने एनआइटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के खानपुर एक्सटेंशन से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपियों के फर्जी खातों में पिछले 1 महीने में करीब 8 लाख रुपए का लेनदेन पाया गया है।
व्यूरो चीफ अरुण शर्मा की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |