फरीदाबाद की महक जैन 17 वी रैंक के साथ बनी IAS, तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने दी बधाई !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद (हरियाणा)
यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया में 17 वीं रैंक हासिल करने वाली फरीदाबाद की बेटी महक जैन ने अपने प्रदेश और परिवार का नाम रोशन किया है. कठिन मेहनत के बाद महक ने यूपीएससी परीक्षा में यह रैंक हासिल करने में सफलता हासिल की है. महक ने कहा कि वह अपनी सफलता के लिए अपने परिवार को श्रेय देती हैं जिनके प्रोत्साहन से वह इस कठिन और मुश्किल परीक्षा को पास करने में सफल हो पाई है.
सैक्टर-16 निवासी प्रदीप जैन प्राइवेट कंपनी में प्लांट इंचार्ज हैं। उनकी छोटी बेटी महक जैन ने यूपीएससी में बेहतरीन रैंक हासिल की हैं। महक ने मॉर्डन स्कूल से 12वीं पास की थी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। फिर जामिया मिलिया इस्लामिया से एनजीओ के साथ मिलकर कोर्स किया। 2021 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
तिगांव से भाजपा विधायक श्री राजेश नागर ने जैन परिवार का मुंह मीठा कराकर व बुक्के देकर स्वागत किया। इस मौके पर महक के पिता प्रदीप जैन, माता नीलिमा जैन व बहन मौजूद थी। श्री राजेश नागर ने कहा कि आज यूपीएससी परीक्षा में महक ने 17वीं रैंक हासिल कर फरीदाबाद का नाम देशभर में रोशन किया है। बेटी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। चाहे वह भारतीय प्रशासनिक सेवा हो, भारतीय पुलिस सेवा, जहाज चलाने से लेकर हर कार्य बाखूबी निवर्हन कर रही है। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फरीदाबाद से ब्यूरो चीफ अरुण शर्मा की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |