फरीदाबाद – मुजेसर गांव के लोगों ने पानी की समस्या को लेकर लगाया जाम !
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद (हरियाणा)
मुजेसर गांव के लोगों ने बुधवार को रेलवे फाटक के नजदीक जाम लगा दिया। लोगों ने इस बात के लिए नाराजगी जताई कि दो महीने से पानी की समस्या बनी हुई है। कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर लोगों ने निगम अधिकारियों के प्रति रोष जताया।
एनआइटी की कपड़ा कालोनी और एयरफार्स रोड के आसपास भी पानी की दिक्कत चल रही है। निवर्तमान पार्षद ममता चौधरी ने इस समस्या के समाधान के लिए एफएमडीए और निगम अधिकारियों से बातचीत की है। ममता चौधरी ने बताया कि बिजली संकट भी पेयजल किल्लत का कारण बना है। लोगों ने इस पर भी नाराजगी जताई। मजबूरी में टैंकर वालों से पानी खरीदना पड़ रहा है। लोगों ने नगर निगम में अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की। । कार्यकारी अभियंता ने बताया कि बिजली आपूर्ति
में दिक्कत आने के चलते कई बार पेयजल आपूर्ति पर असर पड़ता है। धीरे-धीरे पेयजल आपूर्ति में सुधार किया जा रहा है।
फरीदाबाद से ब्यूरो चीफ अरुण शर्मा की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |