गुन्नौर- जमकर चला बाबा का बुलडोजर, अतिक्रमण का किया सफाया !

😊 Please Share This News 😊
|

गुन्नौर(संभल)
जनपद संभल की तहसील गुन्नौर में नरोरा रोड पर नेहरू चौक से एक किलोमीटर तक आज बाबा के बुलडोजर का अतिक्रमणकारियों पर जमकर कहर वरपा। नेहरू चौक से नरौरा की ओर एक किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर बने स्लीपर को बुलडोजर ने साफ कर दिया।
गुन्नौर उपजिलाधिकारी रामकेश धामा ने बताया कि गुन्नौर चौराहे पर
नेहरू चौक से लेकर लगभग एक किलोमीटर तक मेन रोड पर, जहां आगरा-मुरादाबाद और दिल्ली-बदायूं हाईवे है, उस पर 24 घंटे ट्रैफिक रहता है और यहाँ से दिल्ली, बरेली, आगरा, मुरादाबाद आदि शहरों को जाने के लिए यातायात का मुख्य मार्ग है, इसके दोनों तरफ अतिक्रमणकारियों ने कुछ ज्यादा ही अतिक्रमण कर रखा था, जिसेआज जेसीबी द्वारा वह हटवा दिया गया।
मौके पर उपजिलाधिकारी रामकेश धामा, क्षेत्राधिकारी डी के शर्मा,अधिशासी अधिकारी गुंजन सिंह,राजस्व विभाग की टीम और एस एच ओ वीरेंद्र सिंह पुनिया के साथ बड़ी तादात में पुलिस बल मौजूद रहा।
व्यूरो हेड लोकेश भारद्वाज ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |