ग्रामीणों ने राशन वितरण में धांधली में राशन डीलर के खिलाफ उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

😊 Please Share This News 😊
|

गुन्नौर(संभल)
मामला जनपद संभल की गुन्नौर तहसील का है। तहसील क्षेत्र के गांव भोज राजपुर के ग्रामीण इख्खट्टे होकर तहसील परिसर पहुंचे और राशन वितरण में अनमितताओं को लेकर तहसील परिसर में प्रदर्शन करने के बाद उप जिलाधिकारी राम केश सिंह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उप जिलाधिकारी ने टीम बनाकर राशन विक्रेता की जांच के आदेश किए थे। संपूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी को राशन विक्रेता के खिलाफ शिकायती पत्र देकर राशन विक्रेता की शिकायत की गई थी। जिसमें 80 प्रतिशत कार्ड धारकों से पूछताछ कर बयान लेने को कहा गया था। पांच दिन में पूरी जांच करने को निर्देश दिए गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि प्रकरण में राशन विक्रेता के खिलाफ कई बार जांच हो चुकी है और जिस में लगाये गए आरोप भी सही पाए गये हैं। 12 मई 2022 को गांव में टीम पुनः जांच करने के लिए गयी तो टीम ने राशन डीलर से सांठगांठ करने के बाद कोई भी जांच नहीं की और बिना जांच किये ही वापस आ गये। ग्रामीणों ने गुन्नौर प्रशासन पर तरह-तरह के आरोप लगाए।
व्यूरो हेड लोकेश भारद्वाज की रिपोर्ट।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |