साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलने पर बड़ी कार्यवाही, 143 दुकानों का कटा चालान !
😊 Please Share This News 😊
|
गाज़ियाबाद
साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलने पर दुकानदारों पर हुई कार्यवाही। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं नगर मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह के नेतृत्व में गाज़ियाबाद के उप श्रम आयुक्त रवि श्रीवास्तव द्वारा मंगलवार को साप्ताहित बन्दी के दिन मोहन नगर, अम्बेडकर रोड, तुराब नगर, विजय नगर, रमतेराम रोड, गाँधी नगर एवं घंटाघर में बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों में हडकम्प मच गया और वह अपनी-अपनी दुकानों के शटर बन्द करने लगे। निरीक्षण के समय 143 दुकानों को चिन्हित किया गया जो साप्ताहिक बन्दी के दिन खुली हुई थीं। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इन सभी दुकानदारों के विरुद्ध लेबर एक्ट के तहत न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया जाएगा। उप श्रम आयुक्त, गाजियाबाद रवि श्रीवास्तव ने बताया कि आज साप्ताहिक बन्दी में प्रमुख दुकानें जिनका चालान किया गया जिसमें तुराब नगर की शंकर गारमेन्ट, आसिमा कलेक्शन, करिश्मा कलेक्शन, सांवरिया सेठ, साब जी साड़ीज एंड फैशन, रंगोली होजरी, दुल्हन साड़ीज, लोहिया नगर की यूनिक काका बाजार, विजयनगर की भारद्वाज टीवी सेन्टर,अम्बेडकर रोड पर प्लेनेट फैशन, ब्लैक बेरीज, टाइटन प्वाइंट, बाम्बे वॉच कम्पनी, कोटाइल मिलानो, लेन्सकार्ट डॉट कॉम, रिलाइंस ज्वैलर्स, यूनाइटेड कलर्स वेन्टन, टेवल मार्ट, टाइटेन वर्ल्ड,, तनिष्क ज्वेलर्स एवं पीटर इंग्लैंड शामिल है।
रवि श्रीवास्तव ने बताया कि साप्ताहित बन्दी की कार्यवाही इसी तरह आगे भी जारी रहेगी। इस अवसर पर श्रम विभाग के अधिकारीगण एवं सी.ओ. के अलाबा काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
व्यूरो चीफ संतोष दुवे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |