बबराला- भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की बैठक हुई सम्पन्न !
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला में पतंजलि परिवार, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जनपद संभल के पांचों संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन बी, बी, एस स्कूल में अतुल कुमार भोला भैया की अध्यक्षता में किया गया । बैठक में विशेष रूप से 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाए जाने के लिए जनपद संभल की तीनों तहसील के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां दी गई एवं 10 जून से सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन बबराला में किए जाने के लिए योजना तैयार की गई । बैठक में दयाशंकर आर्य संगठन मंत्री भारत स्वाभिमान पश्चिम ने मुख्यालय की योजना के अनुसार भारत स्वाभिमान ऐप के बारे में जानकारी दी पतंजलि वैलनेस और स्थाई योग कक्षाओं का विस्तार तथा बंद पड़ी योग कक्षाओं को चालू करने का आह्वान किया गया और बिंदु बार कार्यों पर प्रकाश डाला । पतंजलि संगठन मुख्यालय के द्वारा दिए गए निर्देशों के बारे में सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया और कोरोना कॉल में संगठन की निष्क्रियता को दूर कर संगठन को सक्रिय करने के बारे में चर्चा की गई तथा सभी कार्यकर्ताओं के विचार आमंत्रित किए गए और सब ने एक स्वर में गुन्नौर क्षेत्र एवं संभल जनपद को प्रदेश में नंबर एक स्थान बनाने के संकल्प के साथ बैठक का समापन किया बैठक में यशपाल शास्त्री, नवनीत यादव, नवनीत गाँधी समाज सेवक, सुमित यादव, तिलक मुनि, रामवीर यादव, योगेंद्र शर्मा, सत्यपाल यादव, कैलाश तिवारी, अशोक कुमार, आवेश, ओमपाल, रामजीत, हुलासी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर-संजीव गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |