जुनावई-धनारी में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन !
😊 Please Share This News 😊
|
संभल जनपद की कोतवाली गुन्नौर के कस्बा जुनावई में आज किसानों ने केंद्र सरकार द्वारा लाये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में आकर बदायूं-दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। जानकारी के मुताबिक किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना था कि जब तक सरकार अपने तीनों कानून वापस नहीं लेगी तब तक वे जगह-जगह इसी तरह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और सरकार के काले कानून का विरोध करेंगे।उन्होंने कहा कि उनके नेता और कार्यकर्ता लगभग 10 महीने से लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और जब तक यह तीन कानून वापस नहीं होंगे तब तक वे धरना खत्म नहीं करेंगे। बीजेपी सरकार पर वार करते हुए किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने इसे सरकार की कूटनीति बताते हुए किसानों के विरोध में बताया।
उधर थाना धनारी में मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर किसानों ने कानून को लेकर चक्का जाम कर दिया। किसानों का समर्थन करने आए नरेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता ने किसानों का पूरा समर्थन किया।
व्यूरो हेड लोकेश भारद्वाज की रिपोर्ट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |