राष्ट्रपति से दरिंदों के लिए फांसी की मांग करते हुए कुशवाहा समाज ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
|
गुन्नौर(संभल)
जनपद संभल के तहसील गुन्नौर क्षेत्र के अखिल भारतीय कुशवाह क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओ एवं समाज सेवकों ने राष्ट्रपति से जनपद कानपुर कुशवाहा समाज की बेटी के साथ दरिंदगी करने वाले को कठोर सजा की अपील की और तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।
समाज में आए दिन बेटियों के साथ अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रही है। हर रोज कहीं ना कहीं बेटियों को समाज में रह रहे हवस के भेड़िए अपनी हवस का शिकार बना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर में बिल्हौर के गांव सैजना में संयोगिता कुशवाहा उर्फ डॉली कुशवाहा को 3 दरिंदों ने बारी-बारी से दुष्कर्म करने के बाद 10 मंजिल से नीचे जमीन पर फेंक दिया। घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया। कानपुर की इस घटना को लेकर कुशवाह समाज ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए दोषियों को फांसी की सजा दी जाने की अखिल भारतीय कुशवाहा क्षत्रिय महासभा एवं नवनीत गाँधी समाज सेवक अपील की ताकि किसी की बेटी के साथ अत्याचार ना हो। इसके लिए एक ऐसा सजा का प्रावधान होना चाहिए जिससे भविष्य में और कोई व्यक्ति दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम ना दे सके।इस दौरान रितेश कुशवाहा, मनीष वीरेश कुमार उर्फ वीरपाल कुशवाह, डॉ.सूरज पाल सिंह कुशवाहा, नवनीत गाँधी समाज सेवक, प्रभाकर कुशवाहा, उपेंद्र कुशवाहा, योगेश कुशवाहा ,सत्यपाल कुशवाहा, औतारी सिंह कुशवाहा ,वीरपाल कुशवाहा, दिनेश कुशवाहा, जितेंदर कुशवाहा, मक्खन कुशवाहा आदिl लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |