रोशनी की प्रतीक्षा में रात गुजारता नगर का एकमात्र मुख्य चौराहा !
😊 Please Share This News 😊
|
बबराला(संभल)
नगर पंचायत बबराला का एक मात्र मुख्य चौराहा इंदिरा चौक रोशनी की प्रतीक्षा मे सारी रात गुजार देता है, किन्तु इसे यदा कदा वाहनों की हेडलाइट की रोशनी के अलाबा और कुछ नहीं मिलता। एक ओर जहाँ बबराला की गलियों और सड़कों पर रात भर रोशनी रहती है, बहीं दूसरी ओर मुख्य चौराहा अंधेरे में डूबा रहता है। न ही विजली विभाग और न ही नगर पंचायत का कभी इस ओर ध्यान जाता। नगर पंचायत द्वारा स्टेशन रोड और अन्य गलियों में विजली न आने पर भी जनरेटर से रोशनी की व्यवस्था की गई है, लेकिन मुख्य चौराहे को अनदेखा कर दिया। ऐसा नही है कि यहाँ कभी भी रात में रोशनी की व्यवस्था नही थी। करीब दो साल पहले तक यहाँ इंदिरा गांधी की मूर्ति के पास एक पोल लगा हुआ था, जिसपर नगर पंचायत ने चार मरकरी लाइट लगवा रखी थीं जो विजली न आने पर भी जनरेटर से जलती रहती थीं और मुख्य चौराहे को रात में भी दिन जैसा रखती थी। लेकिन उस समय एक ट्रक ने इसे टक्कर मार कर गिरा दिया और तब से अब तक वहां दोबारा कोई पोल नही लगाया गया। न ही नगर पंचायत ने विजली विभाग से यहाँ दोबारा पोल लगवाने की कोई मांग की और न ही विजली विभाग ने इसकी खुद पहल की।
रात के अंधेरे में ही यहाँ बैठकर पुलिस अपनी ड्यूटी करती है। नगर पंचायत को चाहिए कि नगर के एकमात्र मुख्य चौराहे पर रोशनी की समुचित व्यवस्था करे ताकि अंधेरे का लाभ उठाकर होने बाली कोई भी दुर्घटना की संभावना ही न रहे और रात मे सफर करने और यहाँ से गुजरने वाले लोगों को भी कोई परेशानी न हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |