अगले 5 – 6 दिन मे इन राज्यों मे जमकर होगी बारिश !
😊 Please Share This News 😊
|
नई दिल्ली; भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले 5 दिनों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड सहित उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलाबा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्य महाराष्ट्र और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में बारिश की संभावना है। इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
बता दें कि मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मानसून पहुंचा। राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई जिसके कारण कुछ सड़कों पर जलजमाव के कारण जाम लग गया। अब, आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की से भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से मानसून सुस्त पड़ गया था, लेकिन अब फिर से एक्टिव हो गया है। एक्टिव होने के बाद देश के कई राज्यों में बारिश भी शुरू हो गई है।
रिपोर्टर–चंद्र प्रकाश गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |