KOO ऐप्प पर एक्टिव हुए सी एम योगी।

😊 Please Share This News 😊
|

लखनऊ. गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग तांत्रिक की पिटाई के बाद ट्विटर पर दर्ज हुए मुकदमें के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडियन माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू पर अपना अकाउंट खोल लिया है. कू ऐप पर एक्टिव होने के बाद अपने पहले पोस्ट में उन्होंंने गाजीपुर में गंगा में बहती मिली नवजात बच्ची का जिक्र किया है. बताया जा रहा है कि ट्विटर विवाद के बीच मुख्यमंत्री ने कू ऐप से सन्देश भेजकर अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है कि देश के कानून न मानने पर वे देसी प्लेटफार्म का प्रयोग करने से भी नहीं झिझकेंगे।
सीएम योगी ने कू ऐप के अपने संदेश में लिखा, ‘गाजीपुर में मां गंगा की लहरों पर तैरते संदूक में रखी नवजात बालिका गंगा की जीवन रक्षा करने वाले नाविक ने मानवता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है. नाविक को आभार स्वरूप सभी पात्र सरकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |