हादसा-10 वाहन जले, एक ड्राइवर की जलकर मौत !
😊 Please Share This News 😊
|
एटा : जिले में भीषण सड़क हादसे में एक लोडर (जिस पर 9 स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर लदे थे) और डीसीएम में आमने सामने की भिड़ंत हो गयी. भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि तुरंत ही दोनों वाहनों में आग लग गयी. यह पूरा मामला जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र में थाने से करीब 600 मीटर दूर थमा गांव के पास का है।
एएसपी ओपी सिंह ने बताया कि थाना पिलुआ क्षेत्र के NH34 बाईपास पर पिलुआ थाना से लगभग 600 मीटर दूरी पर एक डीसीएम और ट्रेलर ट्रक में भिड़ंत हो गयी. इससे उनमें आग लग गयी. इस दौरान ट्रेलर ट्रक यूपी 16 ईटी 5283 और उस पर लदे स्वराज 744 कंपनी के 9 ट्रैक्टर तथा डीसीएम यूपी 32 एटीसी 0570 जलने लगे. थाना पिलुआ पुलिस टीम और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल जिला हॉस्पिटल भिजवाया. आग पर नियंत्रण किया।
इस घटना में डीसीएम ट्रक के ड्राइवर जिसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिला हॉस्पिटल में मृत घोषित कर दिया गया. एक व्यक्ति जो डीसीएम में साथ में था, उसका नाम रोहित पुत्र सुरेश ग्राम सेमरी थाना बिचवा जिला मैनपुरी है. जिला हॉस्पिटल में उसका उपचार चल रहा है. मौके पर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दिया गया है. ट्रेलर का ड्राइवर पंकज पुत्र संतोष कुमार निवासी आजरोई थाना सासनी जनपद हाथरस थाना पहुंच गया है. उसका साथी हेल्पर अनित भी सुरक्षित है. वह भी थाना पिलुआ पर आ गया है. थाना पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |