विधुत पोल टूटा, टला बड़ा हादसा।

😊 Please Share This News 😊
|

बबराला(संभल) जनपद की नगर पंचायत बबराला मे आज सुबह एक विद्युत पोल टूटकर गिर गया। घटना सुबह 7:00 बजे की है। जिस समय यह विद्युत पोल टूटा, उस समय विद्युत आपूर्ति चल रही थी।
यह घटना बबराला रेलवे फाटक के नजदीक की है। पोल के नज़दीक प्राइमरी स्कूल के गेट के पास एक जर्जर- सूखा पेड़ बारिश की वजह से टूट कर विद्युत केबिल पर गिर गया। जब विद्युत केबिल का दबाव पोल पर पड़ा तो सीमेंट का बना हुआ पोल टूट गया और प्राइमरी स्कूल की दीवार पर जा गिरा।पोल गिरने के बाद भी काफी देर तक उसमें विधुत आपूर्ति चलती रही।गनीमत यह रही कि विद्युत पोल प्राइमरी स्कूल की ओर उसकी दीवार पर गिरा।यदि यह दूसरी तरफ सड़क पर गिरता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
रिपोर्टर: चंद्रप्रकाश गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |