आंदोलनकारी किसानों के एक गुट की अपील-कोरोना संकट रहने तक टालें आन्दोलन।

😊 Please Share This News 😊
|

देश इस वक्त कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इस महामारी के बीच भी दिल्ली के सीमाओं पर हज़ारों की संख्या में किसान अभी भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर बैठे हुए हैं. लेकिन इन्हीं किसान संगठनों में से एक भारतीय किसान यूनियन ने अपील की है कि किसानों को कोरोना संकट तक अपने आंदोलन को टाल देना चाहिए।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता भोपाल सिंह का कहना है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी हमारे आंदोलन को कोरोना संकट के बाद किया जा सकता है, लेकिन जब तक महामारी है इसे टाल देना चाहिए।
हालांकि, इस मांग को राकेश टिकैत ने खारिज किया है. राकेश टिकैत ने ट्वीट किया कि तीनों कृषि के काले कानून वापस होने के बाद व एमएसपी पर कानून बनने के बाद ही खत्म होगा किसान आंदोलन. भोपाल सिंह ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा का हिस्सा होने के नाते मैं सभी किसानों से आंदोलन टालने की अपील करता हूं. जब कोरोना संकट कम होगा, तब हम फिर से तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ और एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर अपना आंदोलन शुरू करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |