चीन के बेलगाम रॉकेट का मलबा हिन्द महासागर के पास गिरा, खतरा टला।
😊 Please Share This News 😊
|
चीन के अनियंत्रित रॉकेट का मलबा आखिरकार आज धरती पर गिर गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन के 18 टन का लॉन्ग मार्च 5बी नाम का ये रॉकेट हिंद महासागर में गिरा है. हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि रॉकेट के गिरने के बाद कितना नुकसान हुआ है।
चीनी मीडिया ने बताया कि लांग मार्च 5बी रॉकेट के कुछ हिस्सों ने बीजिंग समय के अनुसार सुबह 10:24 बजे वायुमंडल में प्रवेश किया और एक स्थान पर गिरे. रॉकेट के जो हिस्से गिरे हैं, वह 72.47 डिग्री पूर्वी और अक्षांश 2.65 डिग्री उत्तर में स्थित है. निर्देशांक ने भारत और श्रीलंका के दक्षिण-पश्चिम में समुद्र में प्रभाव के बिंदु को रखा. इसके साथ ही कहा गया कि अधिकांश मलबा वायुमंडल में जल गया था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालदीव के पास समुद्र में मलबा गिरते देख गया।
बता दें कि जब से इस बात की जानकारी मिली थी कि चीन की ओर से अंतरिक्ष में भेजा गया एक बड़ा रॉकेट अनियंत्रित होकर खो गया है, तब से अंतरिक्ष विज्ञानी इस बात को लेकर चिंतित थे कि रॉकेट कहां पर जाकर गिरेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |