दिल्ली मे 10 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,सी.एम. केजरीवाल ने ट्वीट करके जानकारी दी।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना वायरस के प्रकोप को बेअसर करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संपूर्ण लॉकडाउन की अवधि को 7 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट करते हुए ये जानकारी साझा की है।
अभी तक दिल्ली में 3 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहने का आदेश था, लेकिन सीएम केजरीवाल ने ट्वीट पर जानकारी शेयर कर हुए इसे 10 मई तक के लिए बढ़ा दिया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. यहां मौत के आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है, जिसे कंट्रोल करने के लिए अभी कुछ और समय के लिए लॉकडाउन जारी रखने की जरूरत है. वरना हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |