यूपी मे अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी
😊 Please Share This News 😊
|
*फ़िरोज़ाबाद, थाना एका एवं स्पेशल टास्क स्क्वाड की बहुत बड़ी कार्यवाही*
*क़रीब 16 क्विंटल हाई क्वालिटी गाँजा व स्मगलिंग में प्रयुक्त टाटा ट्रक बरामद करते हुए एक बहुत बड़े इंटरस्टेट गैंग का भाण्डाफोड़*।
*अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में ₹ 5,00,00,000/- (क़रीब पाँच करोड़ रूपए से भी ज़्यादा) क़ीमत का हाई क्वालिटी गाँजा बरामद, मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित आसपास के ज़िलों का एक बहुत बड़ा रैकेट चढ़ा पुलिस के हत्थे*
*जनपद हाथरस निवासी कुख्यात अपराधी और गैंग लीडर नेपाल लोधी, जनपद एटा निवासी प्रेमपाल लोधी एवं जनपद फ़िरोज़ाबाद निवासी विनय लोधी किए गए गिरफ़्तार*
*बरामद गाँजा, उड़ीसा राज्य के गजपति ज़िले से तस्करी कर पंजाब के लुधियाना में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा था…*
गिरफ़्तार किए गए बदमाशों के क़ब्ज़े से:-
*1.* क़रीब 16,00 किलोग्राम हाई क्वालिटी गाँजा बरामद
*2.* हरियाणा रजिस्ट्रेशन नम्बर का 1 टाटा ट्रक आदि बरामद।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |