यूपी मे तीन दिन रहेगा वीकेंड लॉक डाउन, सोमवार को भी सुनसान रहेंगे बाजार ।
😊 Please Share This News 😊
|
कोरोना की मार झेल रहे उत्तर प्रदेश में अब 3 दिन लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब वीकेंड लॉकडाउन को आगे बढ़ाते हुए सोमवार को भी शामिल कर लिया है। मतलब अब शुक्रवार रात 8:00 बजे से मंगलवार की सुबह 7:00 बजे तक पूरे यूपी में लॉकडाउन लागू रहेगा। दरअसल प्रदेश में कोरोना वायरस से हालात बदतर होते जा रहे हैं। राज्य सरकार इससे पार पाने की पूरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन परिस्थितियां बिगड़ रही हैं। राजधानी लखनऊ का बुरा हाल है। राज्य के अन्य बड़े शहरों में हालात बदतर हैं। इसको देखते हुए योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
बताते चलें कि इससे पहले यूपी के सभी जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया था। यह शुक्रवार की रात 8:00 बजे से सोमवार की सुबह 7:00 बजे तक प्रभावी था। लेकिन गुरुवार की सुबह कोविड की रोकथाम के लिए गठित टीम-11 के सदस्यों के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इसमें कहा गया कि कोरोना को रोकने के लिए कारगर और प्रभावी रणनीति की जरूरत है। सबसे आवश्यक इसकी चेन को तोड़ना है। इसके लिए लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकना होगा। इसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने शुक्रवार की रात 8:00 बजे से मंगलवार की सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |