H.C.की अहम टिप्पणी–व्हाट्सएप्प मेंबर की किसी गलत पोस्ट के लिये एडमिन जिम्मेदार नही ##

😊 Please Share This News 😊
|

व्हाट्सऐप पर ग्रुप बनाने वालों के लिए राहत की खबर है. अब उनके ग्रुप पर किसी मेंबर की ओर से गलत पोस्ट करने पर सीधे ग्रुप एडमिन को जिम्मेदार नहीं माना जाएगा. यह महत्वपूर्ण बात बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुरबेंच ने कही है. कोर्ट ने कहा व्हाट्सऐप ग्रुप में अगर कोई मेंबर गलत पोस्ट करता है तो उसके लिए ग्रुप के एडमिन को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है. अगर मेंबर की तरफ से पोस्ट किए मेसेज में एडमिन का कॉमनइंटेंशन नहीं है या पहले से तय किया गया मेसेज नहीं है तो इसके लिए एडमिन को जिम्मेदार नहीं माना जा सकता है.
मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने जुलाई 2016 में 33 साल के एक व्हाट्सऐप एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ दायर केस खारिज कर दिया. इस फैसले के साथ कोर्ट ने कई व्हाट्सऐप एडमिन की बड़ी टेंशन को भी कम कर दिया है. ग्रुप में जुड़े मेंबर्स से कई बार गलती से भी कोई गलत पोस्ट ग्रुप में शेयर हो जाती है. वैसे भी यह तय करना मुश्किल होता है कि काैन सा मेंबर कब क्या पोस्ट कर दे.
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |