प्रधान के उत्पीड़न से तंग आकर युवक ने की आत्माहत्या !
|
😊 Please Share This News 😊
|

गोधा (अलीगढ़)
मामला जनपद अलीगढ़ की कोल तहसील की कोतवाली गोधा का है जहां पिछले 6– 7 महीने से ग्राम प्रधान के द्वारा बहुत ज्यादा उत्पीड़न से तंग आकर गांव के ही रहने वाले 35 वर्षीय युवक ओमवीर सिंह S/O स्व.महेन्द्र सिंह ने ने बीती रात किसी समय गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह घरवालों ने जब ओमवीर सिर्फ उर्फ भोले को पंखे से लटके हुए देखा तो उनकी चीखें निकल गई। आनन फानन में भोले को नीचे उतारा गया और डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टरों ने ओमवीर सिर्फ मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पत्नी और घरवालों ने आरोप लगाया है कि ओमवीर सिंह की आत्म हत्या के जिम्मेदार ग्राम प्रधान विष्णु शर्मा उर्फ प्रवीण, उसके पिता रामरूप और उसके ताऊ के लड़के मनोज और विपिन हैं क्योंकि इन लोगों ने मामूली कहासुनी को लेकर 23 मार्च, 2025 को ओमवीर सिंह को लाठी डंडों से बहुत पीटा और जान से मारने के उद्देश्य से उसके सिर पर भी डंडे से वार किया जिससे ओमवीर सिंह को गंभीर चोटें आईं लेकिन पुलिस ने दबंग ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, उल्टे ग्राम प्रधान ने पुलिस से मिलकर ओमवीर सिंह पर ही मारपीट का केस लगा दिया और पुलिस उल्टा ओमवीर सिंह को परेशान करने लगी जिससे ओमवीर सिंह बहुत टेंशन में थे।
इसके अलावा मृतक की पत्नी राधा ने बताया कि ग्राम प्रधान ने कोर्ट से मानहानि का भी एक झूठा मुकदमा उसके पति के खिलाफ डाल दिया जिसमें उसने मृतक से करीब 1,50,00000(एक करोड़ पचास लाख) की मानहानि वसूले जाने की बात कही। इससे मृतक बहुत ज्यादा आहत हुआ और पुलिस से फिर फरियाद की कि उसे ही मारा पीटा गया है और उस पर ही मुकदमें लिखे जा रहे हैं लेकिन पुलिस आंख कान बन्द करके बैठी रही और ग्राम प्रधान का युवक के साथ उत्पीड़न बढ़ता गया।
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि रात भी उसके पति गांव में ही साउंड सिस्टम लगाने गए थे और वहां एक बार फिर से आरोपियों ने ओमवीर सिंह को रास्ते मेरे घेरकर मार पीट कर दी।
रात को उसके पति जब घर आए तो वो बहुत टेंशन में थे और रात को किसी समय उन्होंने बाहर वाले कमरे में जाकर , रस्सी पंखे से लटकाकर, गले में फंदा डालकर आत्म हत्या कर ली। सुबह घरवालों ने जब ओमवीर सिंह को पंखे से लटके हुए देखा तो उनके होश उड़ गए। डॉक्टर ने ओमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी, घरवाले और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल है।
मृतक की पत्नी ने ग्राम प्रधान और उसका साथ देने वाले तीन अन्य लोगों के खिलाफ गोधा कोतवाली में उसके पति को आत्म हत्या करने के लिए उकसाने की तहरीर दी है। अब देखना ये है कि पुलिस ग्राम प्रधान के खिलाफ कोई कार्यवाही करती है या अब भी मूकदर्शक बनी रहेगी।

|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |

