नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और महिला के जेवर व नकदी लूट लिए।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 13 फरवरी (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर सेठी मलिक की टीम ने कार्रवाई करते हुए सेक्टर-55 के एरिया से एक मकान में घुसकर औरत के साथ नगदी जेवरात की लूट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है
विगत 4 फरवरी को करीब 10 बजे, 2 नकाबपोश बदमाश जबरदस्ती घर में घुस गए थे, घर में महिला अकेली थी। आरोपियों ने अवैध पिस्तौल में चाकू की नोक पर औरत व उसके दो बच्चों को मौत का भय दिखाकर घर से ज्वेलरी व नगदी लूट ली और दोनों बच्चों के औरत को बाथरूम में बंद कर टेलीविजन की फुल आवाज करके वहां से फरार हो गए थे।
क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने लगातार 7 दिनों तक मेहनत करते हुए लूट करने आए दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है ।
आरोपियों ने अलग-अलग दिनों में रेकी की जिससे उन्हें इस बात का अंदाजा हो गया कि घर में रहने वाले व्यक्ति अपने काम धंधे के लिए किस टाइमिंग में घर से चले जाते है, इस बात का अंदाजा लगाकर उन्होंने दिनांक 4 फरवरी को समय करीब 9 से 10 बजे का वक्त चुना और मुताबिक योजना दोनों बदमाश एक स्कूटी पर सवार होकर आए और मात्र 15 मिनट के अंदर घर मे मौजूद औरत को पिस्तौल व चाकू दिखाकर घर मे रखें करीब 2 लाख रुपये व अन्य कीमती गहने लूट कर फरार हो गए थे।
लुट की वारदात की गुत्थी को सुलझाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया। पुलिस टीम के साथ मिलकर तकनीकी सहायता से दिन-रात 7 दिनों तक मेहनत करते हुए इस ब्लाइंड लूट की वारदात को सुलझा लिया और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार करवाने में अहम भूमिका निभाई। आरोपियों को जीवनगर एरिया से कल गिरफ्तार किया गया है
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उसका नाम फिरोज पुत्र इस्लाम निवासी जीवन नगर गांव गौंछी थाना मुजेसर, गोविन्दा पुत्र नयनपाल निवासी नजदीक अनिल टावर जीवन नगर है। जहां मुख्य आरोपी फिरोज पुत्र इस्लाम एक प्राइवेट वर्कशॉप पर वेल्डिंग इत्यादि करने का काम करता है ने अपने साथी गोविंदा जो प्लास्टिक लोहे इत्यादि का काम करता है को इस वारदात के लिए मुताबिक योजना तैयार किया था।
आज दोनों आरोपियों को पेश अदालत कर माननीय अदालत से दोनों आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा, दौरान पुलिस रिमांड आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी अवैध हथियार लूटी गई नकदी इत्यादि बरामद की जाएगी व इस वारदात व अन्य वारदातों बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |