152 करोड़ की लागत से होगी बडख़ल विधानसभा की सीवर व्यवस्था दुरुस्त : सीमा त्रिखा। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

152 करोड़ की लागत से होगी बडख़ल विधानसभा की सीवर व्यवस्था दुरुस्त : सीमा त्रिखा।

😊 Please Share This News 😊

       फरीदाबाद, 8 जनवरी (अरुण शर्मा)। बडख़ल विधानसभा क्षेत्र सीवर व्यवस्था को किया जाएगा पूरी तरह दुरुस्त। 151.20 करोड़ की लागत से बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में सीवर व्यवस्था का कार्य किया जाएगा। जिसमें एनआईटी 1, 2, 3, 4, 5 एवं गांधी कालोनी, एसजीएम नगर में जहां जरूरत होगी नई सीवर लाइन डाली जाएगी और जहां लाइन रुकी हुई हैं, उनको दुरुस्त किया जाएगा। इससे बडख़ल विधानसभा के 6 वार्डों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इन सभी क्षेत्रों में मौजूदा लाइनों को 50 साल की सेवा के लिए अपग्रेड किया जाएगा। बडख़ल विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस योजना को अमलीजामा पहनाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया और केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। विधायक सीमा त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत व्यावसायिक गतिविधियों के यातायात को बाधित किए बिना सभी परिधीय धंसे हुए और टूटे हुए सीवरों को बदल दिया जाएगा। विधायक सीमा त्रिखा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अगले 35 वर्षों तक अतिरिक्त सीवरेज लोड की देखभाल के लिए 1200 मिमी, 900 मिमी, 600 मिमी, 450 मिमी व्यास की नई लाइनें बिछाई जाएंगी। मौजूदा आइपीएस मुजेसर को उच्च निर्वहन क्षमता के साथ विकसित किया जाएगा, स्वचालित पंपिंग के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग और निवारक रखरखाव के लिए प्रमुख मैनहोलों की निगरानी और अतिप्रवाह की स्थिति होने से पहले तत्काल निकासी के लिए सीवर लाइन अवरोधों के लिए स्वचालित अलर्ट होगा। इसके अलावा बडख़ल विधानसभा क्षेत्रों के गांव भांखरी, नवादा, अनंगपुर, एसजीएम नगर, गांधी कॉलोनी को अमृत परियोजना पार्ट-2 में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा गांव बडख़ल, अनखीर, फतेहपुर, लक्कडपुर में सीवर का कार्य पहले से ही चल रहा है। उन्होंने बताया की पानी की किल्लत को दूर करने के लिए माइक्रो एसटीपी 250 केएलडी को विभिन्न स्थानों पर स्थापित किया जाएगा और उपचारित पानी का उपयोग बागवानी उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

September 2024
M T W T F S S
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
30  
error: Content is protected !!