अवैध हथियारों की खेप के साथ दो लोग गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 14 सितम्बर (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच टीम के सुरेश, संजय, अखंड प्रताप, सुशील कुमार ने रात्रि गस्त के दौरान अपने सूत्रों से सेक्टर 37 बाइपास रोड़ नियर शमशान घाट के पास से 2 आरोपियो को अवैध हथियार के जखीरे के साथ काबू किया है।
एसीपी क्राइम सुरेन्द्र श्योराण ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा, हरीओम का नाम शामिल है। आरोपी कृष्णा मथुरा जिले की गोधुलीपुरम कॉलोनी वृंदावन का, आरोपी हरीओम मथुरा जिले गांव तरौली का रहने वाल है। आरोपियो से 6 देसी कट्टे, 2 बंदूक, 2 पिस्टल के साथ 8 जिंदा रोंद बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाना सराय ख्वाजा में अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से आरोपी कृष्णा से 6 देशी कट्टा और 8 जिन्दा रोंद तथा आरोपी हरिओम से 2 देसी बंदूक और 2 पिस्टल बरामद हुए है। आरोपी कृष्णा ने आरोपी हरीश को पहले भी अवैध हथियार बेचे थे। आरोपी हरीश को क्राइम ब्रांच टीम ने 16 जनवरी को 8 देसी कट्टे, पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी को पहले भी पकडने के लिए आगरा, फिरोजपुर, मथुरा और वृंदावन में रेड किया गया था। आरोपी पर उत्तर प्रदेश में 2 मुकदमें दर्ज है। आरोप से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश में किसी स्थान से देसी कट्टा 2500-3000रु में, बंदूक 5-6 हजार रुपए में तथा 10-12 हजार में खरीद कर देसी कट्टे को 7-8 हजार में, बंदूक को 11-12 हजार में औऱ पिस्टल को 18-20 हजार में बेचते थे। आरोपी अभी भी अवैध हथियार के जखीरे को बेचने के लिए लाए थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |