रामलीला की तैयारियों में लगातार हो रहा कड़ा अभ्यास।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 15 सितम्बर (अरुण शर्मा)। श्री धार्मिक लीला कमेटी 5 नम्बर एम ब्लाक फरीदाबाद में रामलीला की तैयारियों में निर्देशक हरीश चन्द्र आज़ाद के निर्देशन में लगातार हो रहा कड़ा अभ्यास। सह निर्देशक गुलशन नागपाल नये कलाकारों की कला को बखूबी निखार रहे हैं। आज के अभ्यास के निर्देशक हरीश चन्द्र आजाद ने रावण व सीता के किरदारों को अभ्यास करवाया।
रावण का अभिनय कर रहे तजिन्द्र खरबंदा ने अपने संवादों और गरजीली आवाज के साथ-साथ खूंखार एक्शन का अभ्यास किया। उनका यह संवाद तू जिद कर ले या हठ कर ले, मगर इक दिन जरूरी हैए भुजा रावण की तेरे इस गले का हार हौवेगी। सीता का किरदार निभा रही रिद्धी खरबंदा ने अपनी मधुर आवाज़ व शीलता से अभिनय का अभ्यास किया उनका यह संवाद दो ही चीजें लग सकती हैं, सीता की इस गर्दन मेंए भुजा रघूवर की हौवेगा या तेरी तलवार हौवेगी दृश्य को मनमोहक हर देती हैं।
श्री धार्मिक लीला कमेटी के मंच पर खरबंदा परिवार अभिनय को जिस श्रद्धा व भाव से निभाता है उस श्रद्धा की मिसाल शायद ही कहीं देखने को मिले। पिता तजिन्द्र खरबंदा रावण के किरदार में और बेटी रिद्धी खरबंदा सीता के किरदार में अभिनय की एक अटूट मिसाल पेश कर रहे हैं और दोनों अपने अपने संवाद जिस श्रद्धा व भाव से बोलते हैं उसे देखकर रामलीला मंच की मर्यादा देखते ही बनती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |