पीयूष महिंद्रा के माल की लिफ्ट में फंसे दो परिवारों के पांच सदस्य।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 सितम्बर (अरुण शर्मा)। बीती रात एनआईटी मेट्रो मोड स्थित पीयूष मह़ेद्रा माल की लिफ्ट में दो परिवारों के पांच सदस्य फंस गए। सेक्टर-55 के रहने वाले उमेश सक्सेना अपनी पत्नी वंदना और एनआइटी के एक नंबर के रहने वाले मुकेश अपनी पत्नी भावना और बेटी आराध्या के साथ माल में ऊपरी मंजिल पर स्थित हल्दीराम रेस्टोरेंट में खाना खाने आया थे, लेकिन तब तक रेस्टोरेंट बंद होने का समय हो गया था।
उमेश सक्सेना के अनुसार इस वह लौट गए और लिफ्ट के जरिए नीचे उतरने लगे, इसी बीच तकनीकी खामी के कारण लिफ्ट आधे रास्ते में बंद हो गई। इसके चलते सभी लिफ्ट में फंस गए। उमेश सक्सेना ने लिफ्ट में दिए इमरजेंसी नंबरों पर फोन किया, पर कोई जवाब नहीं मिला।
इसके बाद उन्होंने अपने परिचितों को फोन किया जो तुरंत माल में पहुंचे। उमेश व मुकेश ने कहा कि माल का कोई व्यक्ति या लिफ्ट इंजीनियर नहीं मिला। परिवार के लिफ्ट में फंसे होने की सूचना पुलिस तक भी पहुंच गई।
पहले 112 नंबर की सेवा के तहत पुलिस पहुंची और फिर कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर रणवीर सिंह मौके पर पहुंचे। उमेश के अनुसार कुछ देर बाद लिफ्ट नीचे गिर गई। गनीमत यह रही की लिफ्ट ज्यादा ऊंचाई पर नहीं थी। सभी जब बाहर निकले तो उनकी जान में जान आई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |