संभल में तेज रफ्तार बोलेरो ने ली बच्ची की जान।
😊 Please Share This News 😊
|
संभल में रुकने का नाम नही ले रहीं तेज रफतार से होने बाली दुर्घटनाएं।
जुनावई (संभल)
मामला थाना जुनावाई क्षेत्र के गांव दुबारी कला का है जहां अक्सा उम्र 8 वर्ष पिता इदरीश निवासी बंदराई अपनी बुआ नसरीन के यहां दुबारी कला आई हुई थी। बताया गया कि वह बदायूं दिल्ली हाईवे रोड पार कर घेर से घर को आ रही थी,तभी बदायूं की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आ गई। तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो अक्शा को रोधती चली गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने जैसे ही देखा तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुनावई ले आए। मौके पर ही पुलिस भी पहुंच गई किंतु वहीं पर डॉक्टर ने अक्सा को मृत घोषित कर दिया। इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया किंतु परिवार वालों ने अज्ञात बोलोरो चालक पर मुक्दमा व पी.एम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने मृतक अक्शा के शव को परिजनों को सौंप दिया।
ब्यूरो हेड लोकेश भारद्वाज ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |