गुजरात की ओर तेजी से बढ़ रहा ‘ताऊते’ तूफान, सूरत और मुम्बई एयरपोर्ट बन्द।

😊 Please Share This News 😊
|

देश के दक्षिण पश्चिम राज्यों में चक्रवाती तूफान ताउते का खतरा मंडरा रहा है। अब ये तूफान गुजरात की ओर से बढ़ रहा है। मौसम विभाग की माने तो 17 और 18 मई को गुजरात में भारी बारिश की संभावना है। अबतक इस तूफान की वजह से प्रभावित इलाकों में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों पेड़ गिर चुके हैं और कई गांव तक प्रभावित हुए हैं। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक ताउते गुजरात के तट से टकराएगा और इसी बीच मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक को बंद करने का फैसला लिया गया है।
ताउते चक्रवात से अबतक प्रभाविक इलाकों में आठ लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा ताउते की वजह से मुंबई में भी ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |