भयंकर शीतलहर, अलाव जलाने के नाम पर हो रही खानापूर्ति।

😊 Please Share This News 😊
|

बबराला (संभल)
इस समय पूरे उत्तर भारत में भयंकर शीत लहर चल रही है और सर्दी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार के द्वारा नगर पंचायत के माध्यम से नगर की मुख्य जगहों पर जहां मुसाफिरों और लोगों का आना जाना ज्यादा हो, अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती है।
ऐसी ही व्यवस्था जब रिपब्लिक हिंदुस्तान न्यूज़ के ब्यूरो चीफ पंकज यादव नगर बबराला में देखने निकले तो नगर की दो मुख्य जगहों इंदिरा चौक और रेलवे स्टेशन पर पहले तो अलाव जलते दिखाई ही नहीं दिए। लेकिन जब उन्होंने चारों ओर घूम कर देखा तो इस स्टेशन से काफी दूर इतनी कम जगह में छोटा सा अलाव जला हुआ था कि जिसके चारों ओर सिर्फ तीन या चार लोग ही बैठ सकें।यही स्थिति इंदिरा चौक पर थी जहां अलाव के नाम पर छोटे-छोटे तीन चार लकड़ी की गट्टे जल रहे थे। जबकि अभी सिर्फ शाम के 6:30 बजे थे जबकि इन दोनों जगहों पर रात्रि के 10.00 से 11:00 बजे तक सैकड़ो की संख्या में मुसाफिर बस और ट्रेन का इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं। रेलवे स्टेशन के नजदीक अलाव के पास तीन चार स्थानीय लोग बैठे हुए थे जिन्होंने बताया कि अलाव के लिए आईं हुई लकड़ियों को नगर पंचायत के कर्मचारी अपने घरों को ले जाते हैं और इसके अलावा कुछ लकड़ियां उन स्थानीय दुकानदारों को दे देते हैं जिनसे नगर पंचायत के कर्मचारियो की जान पहचान हो या कुछ लालच हो। बची खुची थोड़ी बहुत लकड़ियां नगर की इन दोनों मुख्य जगहों पर अलाव के नाम पर खानापूर्ति करने के लिए जला दी जाती हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |