गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज फॉर वूमेन में मूलचंद शर्मा ने औचक किया निरीक्षण।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 जून (अरुण शर्मा)। गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज फॉर वूमेन सेक्टर-8 में उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने औचक निरीक्षण किया।
उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज दोपहर को गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज फॉर वूमेन में पहुंचकर कॉलेज के सभी कर्मचारियों की हाजिरी रजिस्टर को किया चेक। इसके उपरांत उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ गल्र्स हॉस्टल की कैंटीन का भी बारीकी से किया निरीक्षण।
कालेज परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर के कर्मचारियों को लगाई फटकार कहा कि अगली बार कॉलेज में गंदगी नजर आई तो होगी कार्यवाही।
उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कॉलेजों में बेहतर शिक्षा देने के लिए कर रही है भरसक प्रयास, उन्होंने गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली बेटियों से भी करी मुलाकात बेटियों से जाना पढ़ाई से लेकर खाने तक का शेड्यूल, बच्चियों ने की पढ़ाई और खाने की तारीफ। उच्चतर शिक्षा मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कॉलेज के प्रिंसिपल समय-समय पर कॉलेज में मेंटेनेंस का कार्य कराकर कॉलेज को बनाएं सुंदर तथा शिक्षा पर दे विशेष ध्यान।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |