एलपिस स्कूल में नेत्र जांच व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 22 मई (अरुण शर्मा)। श्री सत्य साई सेवा संगठन एवं डा.ओ.पी. भल्ला फाउण्डेशन तथा नेत्रम आई फाउण्डेशन द्वारा निशुल्क जांच शिविर का आयोजन जीवन नगर गौंछी स्थित एलपिस कान्वेंट स्कूल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सत्य साई सेवा संगठन से रवि खन्ना, चंचल मदान, न्यू जनसेवा दल से आर.के. गुप्ता, ओमबीर सिंह, डा. तरूण अरोड़ा, एडवोकेट सचिन तंवर, अरूण मिश्रा, वरूण शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन एल.पी. मदान ने आए हुए सभी अतिथियों का बुक्के देकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर एलपिस स्कूल के प्रिंसीपल राजेश मदान ने बताया कि स्कूल में समय-समय पर विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वास्थ्य जांच, नेत्र जांच व रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। आज शिविर में 200 लोगों ने नेत्र जांच, 268 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |