चैरिटेबल स्कूल में मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम का किया आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 21 मई (अरुण शर्मा)। वैश्य अग्रवाल समाज ने आज शिक्षा एक अभियान ट्रस्ट द्वारा ग्रेटर फरीदाबाद के हरि नगर में चलाए जा रहे चैरिटेबल स्कूल में बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य समाज वार्ड नम्बर-34 के प्रधान नरेन्द्र जैन बच्चों को मोटिवेशनल स्पीच देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस दौरान एक शिक्षाप्रद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसके बाद बच्चों को ड्रेस, कॉपी, किताबें और चॉकलेट वितरित की।
श्री जैन ने बताया कि वैश्य अग्रवाल समाज इस तरह के मोटिवेशनल स्पीच कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करता है, ताकि वह परीक्षाओं व पढ़ाई में उचित ध्यान देकर और अपने डर को मन से समाप्त कर सकें।
कार्यक्रम में शिक्षा एक अभियान ट्रस्ट के मेंबर नीलम शर्मा, राहुल शर्मा, स्कूल की अध्यापिका राधिका एवं सारिका उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |