दुर्गा शक्ति की टीम ने 20 मनचलों को किया काबू।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 20 मई (अरुण शर्मा)। महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता तथा दुर्गा शक्ति की टीम ने लड़कियों पर कमेंटबाजी करते 20 मनचलों को काबू किया है।
मनचलों में नीतीश, चिंटू, मन्नू, शैलेंद्र, शमशाद, राहुल, लोकेश, शहबाज, सचिन, दीपांशु, रोहित, आकाश, जसवीर, शिवा, कालू, मोहित, रूपेश, राजू, सन्नोज व रंगित का नाम शामिल है। काबू किए गए मनचलों की उम्र लगभग 18 से 25 वर्ष है। कोई युवक पढ़ाई करता है, कोई प्राइवेट नौकरी तो कोई धियाड़ी मजदूरी करने का काम करता है। उक्त नवयुवकों को सेक्टर.12 व सेक्टर 31 स्थित टाउन पार्क वह स्कूल कॉलेज के बाहर लड़कियों को परेशान करते हुए काबू किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |