28 मई को जींद में होने वाली चेतावनी रैली में हजारों बिजली कर्मचारी शामिल होंगे – सुभाष लांबा
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 16 मई (अरुण शर्मा)। पुरानी पेंशन बहाली, कौशल निगम भंग कर ठेका कर्मियों की रेगुलराइजेशन व निजीकरण पर रोक लगाने आदि मांगों को लेकर 28 मई को जींद में होने वाली चेतावनी रैली में हजारों बिजली कर्मचारी शामिल होंगे। यह दावा मंगलवार को ग्रेटर फरीदाबाद में आयोजित गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ईईएफआई एवं ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद गनी ने किया। बैठक में ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन के कोषाध्यक्ष रहे श्रीपाल सिंह भाटी भी मौजूद थे। इस रैली की तैयारियों को लेकर ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशनज यूनियन के आह्वान पर मंगलवार को ग्रेटर फरीदाबाद डिवीजन सब यूनिट, एनएच 2 और सेक्टर-19 वेस्ट सब डिवीजन में गेट मीटिंग करते हुए जींद रैली में बढ़-चढक़र शामिल होने का आह्वान किया गया। मीटिंग में बिजली निगम प्रबंधकों के खिलाफ 25 मई को सभी सब डिवीजन में कार्य बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन करने का भी फैसला लिया गया। मीटिंग में जंतर-मंतर पर पहलवानों के चल रहे धरने का समर्थन किया और भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष को गिरफ्तार करने और पद से बर्खास्त करने की मांग की।
मंगलवार को आयोजित गेट मीटिंग एवं प्रदर्शन को सर्कल सचिव कृष्ण कुमारए यूनिट कमेटी के नेता दिनेश शर्मा, असरफ खान, श्याम सुंदर, गिरीश राजपूत, सुरेंद्र शर्मा, देवेंद्र त्यागी, सुबोध कुमार, नरेंद्र कुमार, शिवा, पवन मान, रामहंसए राजपाल, नरोत्तम सिंह, निशा शर्मा, पूजा, सोनिका आदि ने संबोधित किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |