ताईक्वाड़ों प्रतियोगिता का खेल परिसर में हुआ आयोजन।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 16 मई (अरुण शर्मा)। फरीदाबाद जिला ताइक्वांडो संघ के ततावधान में 20 वी जिला स्तरीय ताईक्वाड़ों प्रतियोगिता का आयोजन खेल परिसर सेक्टर 12 फरीदाबाद में हुआ। प्रतियोगिता के समापन पर विधायक सीमा तिरखा व किसान संघर्ष समिति ग्रेटर फरीदाबाद के अध्यक्ष शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट ने खिलाडियों को मेडलों का वितरण किया। विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा व एडवोकेट श्री वशिष्ठ ने कहा कि ताईक्वाड़ों प्रतियोगिता संघ के द्वारा हर साल कराई जाती हैं। संघ अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा एडवोकेट बच्चे के साथ बड़ी मेहनत करते हैं और बच्चे की समस्या के लिए हमेशा तत्पर रहे है। आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दी। फरीदाबाद जिला ताईक्वाड़ों संघ के सचिव रामधन ने बताया कि संघ के प्रधान एडवोकेट दुष्यंत शर्मा एडवोकेट ने विधायक सीमा तिरखा व शिवदत्त वशिष्ठ एडवोकेट को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा सब जूनियर गल्र्स के 16 किलो भार वर्ग में आरना बजाज गोल्ड मेडल, जिया सिल्वर मेडल, आयशा सिंघल ब्रोंज मेडल 18 किलो भार वर्ग में वानिया मंगला स्वर्ण पदक, अमाया गोयल, रजत पदक आराध्या शर्मा, अर्चिसा अग्रवाल, कांस्य पदक पर कब्जा किया। इस मौके पर बच्चों का परिवार व ताईक्वाड़ों संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |