हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का किया आभार व्यक्त।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 6 मई (अरुण शर्मा)। हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों ने आज शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का उनके कार्यालय पहुंचकर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कर्मचारियों का मीठा मुंह करा कर उन्हें भी ईमानदारी से बेहतर कार्य करने की बात कही ।
वहीं कर्मचारियों ने कहा कि इतिहास में पहली बार हरियाणा रोडवेज के बेड़े में जो इतनी बड़ी संख्या में बसें शामिल की गई है, यह एक बहुत ही सराहनीय कार्य है। कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंट कर कर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का धन्यवाद जताया और कहा कि आज परिवहन मंत्री ने रोडवेज विभाग में जान डालने का काम किया है।
रोडवेज के मेकैनिक राकेश का कहना है कि उनके 34 वर्ष की इस नौकरी में पहली बार हरियाणा रोडवेज में इतनी भारी संख्या में बसों को शामिल किया गया है। जिससे कर्मचारियों में खुशी की लहर है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |