कराटे चैंपियनशिप में होली फेथ पब्लिक स्कूल ने जीते 19 मेडल।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 5 मई (अरुण शर्मा)। पड़ोसी देश नेपाल में आयोजित एमकेजी द्वितीय इंटरनेशनल कराटे चैम्पियनशिप में भारत, नेपाल, भूटान व बंगलादेश के लगभग 2500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
इस कराटे चैंपियनशिप में फरीदाबाद के नंगला एनक्लेव पार्ट टू स्थित होली फेथ पब्लिक स्कूल के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 19 पदक जीते हैं। इस अवसर पर होली फेथ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन हर्षित राघव व फाउण्डर एसपी सिंह ने सभी खिलाडिय़ों का फरीदाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर होली फेथ पब्लिक स्कूल के चेयरमैन हर्षित राघव ने बताया कि नेपाल में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता में 25 किलो में दृष्टि, 68 किलो में नियति भाटिया, 40 किलो में भाविक, 60 किलो में प्रशांत थापा ने स्वर्ण पदक जीता।
वहीं 25 किग्रा में आशी, 55 किलो में सक्षम का रजत या कांस्य, 55 किलो में अंजली, 60 किलो में हर्ष, 40 किलो में यशवीर सिंह ने रजत पदक जीतकर गौरव बढ़ाया। 35 किलो में खुशी, 40 किलो में हिमांशी, 55 किलो में मिष्ठी ने, 50 किलो में प्रीति, 45 किलो में हिमांशु, 68 किलो में रोहित, 40 किलो में तनिष्क ने कांस्य पदक जीता।
इस मौके पर होली फेथ मॉडल सी.सै. स्कूल की प्रिंसीपल सुचेता राघव, कराटे कोच रोहित ठाकुर, आकाश ठाकुर, विवेक चौहान और टीम मैनेजर बीरेंद्र थापा ने विजेता खिलाडिय़ों को बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन हर्षित राघव, फाउण्डर एसपी सिंह ने स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाडिय़ों ने भारत के साथ-साथ हरियाणा का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों के भविष्य की उज्जवल कामना की और स्कूल की ओर से विजेता खिलाडिय़ों की चार माह की फीस माफ की गई साथ ही उन्हें आगामी प्रतियोगिताओं की तैयारी करने की छूट दी गई। श्री राघव ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्कूल में कोच की व्यवस्था है और खेलों के सामान भी उपलब्ध है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |