स्मार्ट सिटी में विकास के नाम पर केवल मोटा घोटाला हुआ है – सुमित गौड़
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 1 मई (अरुण शर्मा)। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुमित गौड़ ने सेक्टर-10-12 पर बनी सडक़ व साइकिल ट्रैक निर्माण में हुए बड़े भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने सांठगांठ करके भ्रष्टाचार की तमाम हदें को पार करते हुए जनता की खून पसीने की कमाई को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपाईयों की इस स्वयंभू स्मार्ट सिटी में विकास के नाम पर केवल मोटा घोटाला हुआ है और मंत्री-विधायक व पार्षद सभी इसमें संलिप्त है, लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार ऐसे भ्रष्टाचार को जनता के समक्ष उजागर करती रहेगी। सुमित गौड़ सोमवार को उपरोक्त साइकिल ट्रैक पर बैठकर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ मुख्य रूप से चेयरमैन अशोक रावल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सोलंकी, अनिल कुमार नेताजी, बाबूलाल रवि, युवा समाजसेवी वरूण श्योकंद, वरूण बंसल, राजकुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
सुमित गौड़ ने कहा कि 2900 स्केयर मीटर यानी 2.5 किलोमीटर के साइकिल ट्रैक व सडक़ निर्माण के लिए 28 करोड़ 48 लाख 19 हजार का बजट बनाया गया और हैरानी की बात है कि घास लगाने के नाम पर भी 28 लाख का बजट निर्धारित किया गया, जबकि सच्चाई तो यह है कि पेड़ों के नीचे घास कैसे लगेगी, यह सोचनीय विषय है। उन्होंने ट्रैक पर साइकिल चलाते हुए कहा कि यह अधूरा छोड़ दिया गया है और इस ट्रैक के आसपास इतना कूडा कचरा है, जिसे देखकर प्रतीत होता है कि यह ट्रैक है या फिर कचरे का ढेर। बस शेल्टर का निर्माण भी यहां अभी नहीं हुआ है। उन्होंने पत्रकारों को वर्क ऑर्डर की कॉपी दिखाते हुए कहा कि इस काम की अधिकतर पैमेंट हो चुकी है और कुछ बकाया है और इसमें एफएमडीए के अधिकारी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र भी है, जो इस भ्रष्टाचार में अधिकारियों की संलिप्तता को उजागर करता है। श्री गौड़ ने कहा कि इतनी बड़ी रकम से बनाया गया साइकिल ट्रैक भी अधूरा छोड़ दिया गया, इतनी रकम से तो ओल्ड फरीदाबाद खेड़ी पुल भारत कालोनी की ओर जाने वाली सडक़ जो खोदकर छोड़ दी है, वह ग्रेनाइट की बन जाती। उन्होंने अधिकारियों को चैलेंज देते हुए कहा कि वह इस पूरे काम को मात्र 12 करोड़ में पूरा कर देंगे। सुमित गौड़ ने भ्रष्टाचार के इस मुद्दे के बकायदा कागजात दिखाते हुए कहा कि आरटीआई से इस भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है और यह साबित हो गया है कि केंद्र सरकार से लेकर हरियाणा की भाजपा सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, लेकिन कांग्रेसी नेता होने के साथ-साथ फरीदाबाद का नागरिक होने के नाते उनका यह दायित्व बनता है कि वह जनता को इस सरकार के भ्रष्टाचार के बारे में जागरूक करें, फिर चाहे इसके लिए उन्हें कुछ भी भुगतना क्यों न पड़े। इससे पहले भी उन्होंने भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलने का काम किया है और आगे भी वह इसे जारी रखेंगे। उन्होंने अधिकारियों व नेताओं को चेताते हुए कहा कि इस मुद्दे को लेकर जल्द प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और जरूरत पड़ी तो अदालत का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |