चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 22 अप्रैल (अरुण शर्मा)। क्राइम ब्रांच 56 प्रभारी सुंदर सिंह की टीम ने चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम रवि है, जो यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला है और फरीदाबाद के गौंछी में रह रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को चोरी की मोटरसाइकिल खरीदने के जुर्म में गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने चोरी की मोटरसाइकिल किसी अनजान व्यक्ति से 10000 में खरीदी थी जिसकी जांच की जा रही है। यह मोटरसाइकिल उत्तर प्रदेश से चोरी हुई थी जिसे आरोपी ने कम कीमत के लालच में आकर खरीद ली थी। मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी के खिलाफ मुजेसर थाने में चोरी का सामान खरीदने की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को किसी अनजान व्यक्ति ने यह मोटरसाइकिल सस्ते दामों पर बेचने का लालच दिया था और कम कीमत के लालच में आकर आरोपी ने यह मोटरसाइकिल खरीद ली। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |