क्लर्क को घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार।

😊 Please Share This News 😊
|

फरीदाबाद, 15 अप्रैल (अरुण शर्मा)। प्रॉपर्टी आईडी की खामियां दुरुस्त कराने के नाम पर नगर निगम में भवन स्वामियों से सुविधा षुल्क वसूली का खेल चल रहा है। षनिवार को एंटी करप्षन ने नगर निगम के एक क्लर्क को भवन स्वामी से चार हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पक?े गए क्लर्क संजीव को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
डबुआ कॉलोनी निवासी एडवोकेट अहलावत की प्रॉपर्टी आईडी में ग?ब?ी थी। प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त कराने के लिए वह नगर निगम के पियाली स्थित कार्यालय गए थे। आरोप है कि वहां हाउस टैक्स ब्रांच में मौजूद क्लर्क संजीव ने उनसे प्रॉपर्टी आईडी दुरुस्त करने के नाम पर चार हजार रुपये की रिष्वत मांगी। इस पर उन्होंने इसकी षिकायत एंटी करप्षन ब्यूरो फरीदाबाद में की। एसीबी ने उनसे चार हजार रुपये लेकर उन्हें केमिकल से ट्रीट कियाए इसको पक?ने वाले के हाथ धोए जाने पर पानी लाल हो जाता है। घुसखोर क्लर्क को पक?ने के लिए एचएसआईआईडीसी के एजीएम राजीव कुमार के नेतृत्व में एसीबी के इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह की टीम गठित की गई। एडवोकेट विनोद यह रुपये लेकर षनिवार को पियाली स्थित नगर निगम के कार्यालय पहुंचे वहां परिसर में पहले से मौजूद क्लर्क संजीव को उन्होंने चार हजार रुपये दिए। संजीव ने जैसे ही पैसे जेब में रखे विनोद अहलावत ने बाहर छिप कर ख?ी एसीबी टीम को इषारा कर दिया। टीम ने संजीव की जेब से नोट बरामद कर उसके हाथ धुलवाए तो वह लाल हो गएए उसे हिरासत में ले लिया गया। मूल रूप से पलवल का रहने वाला संजीव नगर निगम का स्थायी कर्मचारी है। उसके खिलाफ पुलिस में भ्रष्टाचार उन्मूलन कानून सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |