मुरैना के हत्या के मामले में 12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 12 अप्रैल (अरुण शर्मा)। थाना पल्ला प्रभारी योगेश कुमार और चौकी नवीन नगर इंचार्ज कैलाश चन्द्र, एएसआई हरकेश की टीम ने चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश के मुरैना के हत्या के मामले में 12 वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियो में जगदीस मल्हा और सेवाराम का नाम शामिल है। दोनों आरोपी बाप-बेटे है जो मूल रुप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के तथा हाल में फरीदाबाद के ओम ईन्कलेव के रहने वाले है। दोनों आरोपियों ने वर्ष 2011 में एक हत्या की वारदात को अपने निवास स्थान मुरैना में अनजाम दिया था। साथ ही आरोपियों पर लडाई-झगडा का मामला वर्ष 2008 में मुरैना ही दर्ज है। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद स्थान बदल-बदल कर रह रहे थे। दोनों आरोपियो पर 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित कर बुलाया गया। दोनों आरोपियों को आगामी कार्रवाई के लिए मध्यप्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |