खराब हुई फसल की समय पर गिरदावरी करवाने और फसल खरीद नहीं होने को लेकर आम आदमी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन ।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 11 अप्रैल (अरुण शर्मा)। मार्च माह में हुई बरसात के चलते किसानों की खराब हुई फसल की समय पर गिरदावरी करवाने और फसल खरीद नहीं होने को लेकर आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नाम जिला उपायुक्त विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर मुख्य रूप से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता पंडित राजेंद्र शर्मा, राकेश भड़ाना, अमन गोयल, हरेंद्र भाटी, संतोष यादव, विनोद भाटी आदि मौजूद थे।
इस मौके पर राजेंद्र शर्मा, राकेश भड़ाना, अमन गेायल, हरेंद्र भाटी, संतोष यादव सहित सभी आप नेताओं ने संयुक्त रूप से उपायुक्त को बताया कि पूरे प्रदेश के किसान सरकार की नीतियों से रोष में हैं। पूरे प्रदेश की 20 लाख एकड़ फसल को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर सरकार ने एक अप्रैल से स्पेशल गिरदावरी शुरू करवाई थी, जोकि 10 दिनों में सिर्फ 2.50 लाख एकड़ हुई हैं। अब सिर्फ 5 दिनों में 17.50 लाख एकड़ फसल की गिरदावरी संभव नहीं लग रही है। उधर गिरदावरी न होने पाने के कारण खेतों में पड़ी गेहूं का दाना भी काला पडऩे लगा है और फसल भी खेतों में सडऩे लगी है। आप नेताओं ने बताया कि पहले तो ई-फसल पोर्टल नहीं चल रहा था, अब सरकार किसानों की खराब फसल की गिरदावरी न के बराबर करवा टाल रही है। दूसरा जो किसान अपनी फसल को लेकर मंडियों में पहुंचे हैं, उसकी खरीद भी शुरू नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री से ये मांग करती है है कि जल्द ही पोर्टल के हिसाब से खराब फसल का मुआवजा जारी किया जाएं और किसान भाइयों की हजारों क्विंटल फसल बारदाने के बगैर खुले में पड़ी है। इसलिए मंडियों में अधिकारियों की निगरानी में नमी में छूट के साथ फसलों की खरीद तेजी शुरू करवाई जाए। उपायुक्त ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी ज्ञापन को वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा देंगे।
इस मौके पर सुगन चंद जैन, विजय गोदारा, संजय सिंह, महेश नोटियाल, अमर गोला, दिनेश, हरविन्द्र बिष्ट, इंदिरा कोठारी, जीत सिंह, लक्ष्मी सैनी, चंद्रपाल, मनोहर, ज्ञानचंद गोयल, रिंकू, सोनू सिसौदिया, जय बिष्ट, काजल, राजेश वर्मा, राजू, राजकुमार आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |