आप कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 27 मार्च (अरुण शर्मा)। बल्लभगढ़ में व्याप्त जनसमस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोकचंद को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से हरेंद्र भाटी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पंडित राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ आप नेता राकेश भड़ाना, देवराज चौधरी भी मौजूद थे। इस मौके पर डा. तंवर ने ज्ञापन के माध्यम से एसडीएम को बताया कि भाजपा सरकार एक तरफ गरीब हितैषी होने का दम भरती है, जबकि दूसरी ओर 90 प्रतिशत गरीब आदमियों के राशन कार्ड काट दिए गए वहीं बुढ़ापा पेंशन को गलत आंकड़ों के आधार पर काट दिया, जिससे लोग परेशान है। इस सरकार में गरीबों और बुजुर्गो की सबसे ज्यादा दुर्गति हो रही है। इसके अलावा बल्लभगढ़ में सरकार की नाकामियों के चलते लोग नारकीय जीवन जी रहे है, लेकिन सरकार व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के लोगों के लिए इससे दुर्भागय की बात क्या होगी कि यहां के विधायक हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री है, उसके बावजूद यहां के लोग विकास से महरूम है, यहां की कालोनियां में सीवरेज ओवरफ्लो है, सडक़ें टूटी पड़ी है, पानी की कमी है, हर ओर गंदगी का माहौल कायम है और जब लोग शिकायत करने के लिए अधिकारियों के पास आते है तो उनकी अधिकारी कोई सुनवाई नहीं करते। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उक्त ज्ञापन में अंकित मांगों को जल्द नहीं पूरा किया गया तो आम आदमी पार्टी बड़ा जनांदोलन करेगी।
इस मौके पर हरेंद्र भाटी, पंडित राजेंद्र शर्मा, राकेश भड़ाना व देवाज चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा दिल्ली में विकास का जो मॉडल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्तुत किया है, वहीं मॉडल हरियाणा में पेश किया जाएगा और उसी तर्ज पर लोगों को शिक्षा व चिकित्सा जैसी मौलिक सुविधाओं में रियायत उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में फरीदाबाद में आम आदमी पार्टी लोगों की आवाज को पुरजोर तरीके से शासन प्रशासन के समक्ष बुलंद करेंगे और जरूरत पड़ी तो धरना प्रदर्शन करने से भी गुरेज नहीं करेगी।
इस मौके पर विनोद भाटी, खेमी ठाकुर, अमन गोयल, भोपाल कश्यप, संतोष यादव, चंचल तंवर, रविंदर फौजदार, मिलन, ईशान राव, सुगन चंद जैन, लक्ष्मी नारायण सैनी, कृष्ण कांगड़ा, गौतम सिंह, नितिन राजपूत, एस के शर्मा, एसके बंसल, रिंकू सैलानी, रेखा शर्मा, सुमन वशिष्ठ, परविंदर राजपाल, सौरभ राघव, भोपाल कश्यप और सुनील मलिक आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |