मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वें संस्करण का हुआ समापन। – Republic Hindustan News

Republic Hindustan News

Latest Online Breaking News

मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वें संस्करण का हुआ समापन।

😊 Please Share This News 😊

        फरीदाबाद, 25 मार्च (अरुण शर्मा)। मानव रचना कॉरपोरेट क्रिकेट चैलेंज कप के 16वां संस्करण का आज समापन हो गया। फाईनल मैच जेसीबी और हीरो मोटर कॉर्प के बीच खोला गया। जिसमें जेसीबी ने शानदार जीत हासिल की। आज ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर मदन लाल और सम्माननीय अतिथि के रूप में आज तक के सीनियर कार्यकारी संपादक खेल विक्रांत गुप्ता, मानव रचना शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष डॉ.प्रशांत भल्ला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, डॉ. एनसी वाधवा, डॉ.संजय श्रीवास्तव, सरकार तलवार उपस्थित थे।
हीरो मोटोकॉर्प ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैंसला किया। जेसीबी ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए। हीरो मोटोकॉर्प टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए। जेसीबी ने यह मैच जीता। जेसीबी के वरुण शर्मा ने मैन ऑफ मैच का खिताब जीता, आजतक टीम के श्री काशिफ को टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में सम्मानित किया गया। टीम एमआरआईआई से करण सोबती टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बने और हीरो मोटोकॉर्प के राहुल दहिया को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक घोषित किया गया।
पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने उपस्थित खिलाडिय़ों को सम्बोधित करते हुए मानव रचना क्रिकेट चैलेंज कप के बारे में अपने उत्साह को सांझा किया और इस रोमांचक मैच के बारे में विस्तार से बात की। उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट कॉर्पोरेट लोगों को खुद को खेलने और एक-दूसरे से और क्रिकेट के मैदान से नए कौशल सीखने में मदद करते हैं।
उन्होंने कहा है कि खेलों से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है तो वही आप कोई भी गेम खेलते हैं तो उससे शरीर भी रिचार्ज होता है। उन्होंने कहा कि खेलों से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है।
विक्रांत गुप्ता ने कहा कि क्रिकेट के सार को सांझा किया और टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में गेस्ट ऑफ ऑनर होने पर प्रसन्नता व्यक्त की जिसमें उन्होंने स्वयं भाग लिया (आज तक टीम)।
डा. प्रशांत भल्ला ने कहा कि हमारे संस्थापक विजनरी डॉ ओपी भल्ला का उद्देश्य खेल भावना को जीवित रखने का था और कॉर्पोरेट क्रिकेट चैलेंज उनका ऐसा करने का तरीका था जो पिछले 16 वर्षों से जारी है। हमें गर्व है कि उनका यह विजन हम पूरे उत्साह से पूरा कर रहे है।
डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि आज मानव रचना के क्रिकेट ग्राउंड में बेहतरीन शॉट्स देखने को मिले। विजेता टीम ने अतुलनीय जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया। मुझे यकीन है कि आने वाले वर्षों में, हमारे पास टूर्नामेंट में भाग लेने वाली और टीमें होंगी, जबकि हम इस टूर्नामेंट के पैमाने को बढ़ाने और इसे राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने का अपना काम कर रहे हैं।
इस वर्ष 2023 में दिल्ली एनसीआर की 24 प्रमुख कॉर्पोरेट टीमों ने कप के लिए प्रतिस्पर्धा की। जनवरी से मार्च तक प्रतिभागियों के बीच कुल 55 मैच खेले गए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]

लाइव कैलेंडर

October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
error: Content is protected !!