सनातन आदि-अनादि है – स्वामी चैतन्यपुरी जी महाराज
😊 Please Share This News 😊
|
फरीदाबाद, 21 मार्च (अरुण शर्मा)। कामां के कन्हैया प्रेमावतार श्रीश्री 1008 स्वामी चैतन्यपुरी जी महाराज ने भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के संदर्भ में चलाई जा रही मुहिम का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत अनादि से हिन्दू राष्ट्र है। प्रत्येक स्थान के आधार पर देश का निर्धारण होता है ठीक वैसे ही भारत हिन्दूओं की भूमि है और हिन्दुस्तान हिन्दुओं का ही स्थान है। चैतन्यपुरी जी महाराज सैक्टर-58 में पुरी टायर एवं ट्यूब पर जे.के. ट्रक टायर सैन्टर के उद्घाटन अवसर पर पत्रकारों से रूबरू हो रहे है। यहां पहुंचने पर पुरी टायर एवं ट्यूब के स्वामी कमल पुरी द्वारा उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विमल पुरी व गौरव पुरी विशेष रूप से मौजूद थे।
उन्होंने विस्तार से बताते हुए कहा कि विश्व में कई मुल्क ऐसे बने है जोकि धर्म के आधार पर उनके नाम का निर्धारण हुआ है। ठीक वैसे ही हिन्दुस्तान के संदर्भ में भी है और जहां तक बात हिन्दु धर्म की है तो यह ठीक है कि हिन्दु एक धर्म न होकर जीवन जीने की शैली है। उनका कहना था कि आज विश्व में जितने भी धर्म है उन सभी का मूल सनातन है। कोई धर्म 1500 साल पुराना है, कोई 2000 साल पुराना है किन्तु सनातन आदि-अनादि है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |